93rd CIRG Goat Farming Training 2021

 


CIRG Goat Farming Training 2021

93rd National Training Programme (05 Days) on Scientific Goat Farming

Online Goat Farming Training by CIRG


नमस्कार दोस्तो, जिस प्रशिक्षण का सभी बकरी  पालक और युवाओ को इंतजार था वह  प्रशिक्षण एकबार फिरसे ऑनलाइन प्रशिक्षण (Goat Farming Online Training ) के रूप में शुरू हो गया है।

दरसल CIRG संस्थान बकरी पालन प्रशिक्षण कोविड महामारी के चलते ऑनलाइन ले रहा है। तो आइये जानते है विस्तार से इस बकरी पालन प्रशिक्षण के बारेमे।


93rd CIRG Goat Farming Training 2021


भा.कृ.अ.प.-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, 93वा वैज्ञानिक बकरी पालन पर (05 दिवसीय) राष्ट्रीय प्रशिक्षण कमशः 14 से 18 दिसंबर 2021,  के दौरान ऑनलाइन होने वाले प्रशिक्षणों में प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश निम्नलिखित हैं:

1.प्रशिक्षण लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक हो।

2.आवेदन पत्र के साथ एक हाल का खिचा पास-पोर्ट साइज का फोटो एवं एक पहचान पत्र की अभिप्रमाणित छाया प्रति अवश्य संलग्न करें, (पहचान पत्र के रूपमें-फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, राशनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स एवं (फोटोयुक्त) बैंक पास बुक ही स्वीकार किये जायेगें)।

3.दिये गये दो प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से किसी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु आवेदन पत्र भेजना है एवं आवेदन पत्र में दी गई सारणी में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के नीचे √ का निशान बनायें ।


ऑनलाइन होने वाले प्रशिक्षणों में प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विस्तार से जानकारी हेतु यहा क्लिक करे।


CIRG Online Goat Farming Training में  भाग लेंनेआवेदन पत्र को केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीडपोस्ट के माध्यम से नीचे दिएगए पते पर भेजे.

निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, 
मखदूम, पोस्ट-फरह-281122, 
जिला-मथुरा
(उ0प्र0) के नाम भेजें। 

लिफाफे पर “93वा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु" अवश्य लिखें। 

प्रशिक्षण पंजीकरण शुल्क रू. 1000/- (रूपया एक हजार मात्र) मात्र

प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त अधिकार निदेशक, के0ब0अ0संस्थान, मखदूम के पास सुरक्षित हैं।

Important Details

1) प्रशिक्षण पद्धति : ऑनलाईन (Online Goat Farming Training by CIRG)

2) 93 वॉ वैज्ञानिक बकरी पालन पर (05 दिवसीय) राष्ट्रीय प्रशिक्षण
14 से 18 दिसंबर 2021

4) प्रशिक्षण शुल्क : रुपया 1000/-

5) 93वा वैज्ञानिक बकरी पालन पर ऑनलाइन राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (14 से 18 दिसम्बर 2021 के लिये आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि वे अपना प्रशिक्षण शुल्क 30.11.2021 तक संस्थान के निम्नलिखित खाते में जमा करा दें । साथ ही शुल्क जमा करने की

सूचना (विस्तृत, ट्रांजेक्शन आई. डी.) को दिये गये मेल द्वारा trainingcirg@gmail.com पर अवश्य दें |

6) CIRG Online Goat Farming Training में भाग लेने हुतु प्रशिक्षण पंजीकरण शुल्क भरने हेतु जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

7) प्रशिक्षण में  भाग लेने हेतु पूर्णभरे हुवे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021.

93rd CIRG Goat Farming Training 2021 93rd CIRG Goat Farming Training 2021 Reviewed by Nitesh S Khandare on November 12, 2021 Rating: 5

5 comments:

  1. Sir I have send my form and paid online payment , but not getting any update from your side, please help.
    08653688557
    Kingsannu@gmail.com

    ReplyDelete
  2. Sir

    Please
    93rd programming timing
    Iam redy to class time
    Iam waiting for answer

    ReplyDelete
  3. हमें इस प्रमाण पत्र से हमें क्या लाभ मिलता है

    ReplyDelete
  4. Good Morning Sir
    Mera Naam Sajid Hai Main Bihar Se Hu Sir Mujhe Bhi Goat Farming Ka Terning Lena Hai Registration Ka To Date Khatm Ho Gya Hai Agar Sir January Me Registration Ka Date Nikalega To Please Mujhe 9525858603/. Ya Sajidncc761@gmail.com Pe Mujhe Information De Digeye Ga

    ReplyDelete
  5. I like your blog that is very good.
    Best Buy Canada
    Hang your TV like a work of art with a fixed, tilting, or full motion TV mount Shop BestBuy ca for a low price guarantee and FREE shipping

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.