Maharashtra Krushi Vibhag Tractor Rotavetor Scheme 2019


महाराष्ट्र ट्रॅक्टर टेलर चलीत रोटावेटर योजना 2019


कृषी विभागाच्या योजना 2019 | महाराष्ट्र शासन कृषी योजना 2019 |कृषी यांत्रिकीकरण योजना 2019 | महाराष्ट्र शासनाच्या शेती विषयक योजना । शेती विषयक योजना 2019। कृषी विभागाच्या योजना 2019 । कृषी विभाग योजना 2019 । कृषी योजना महाराष्ट्र



Tractor Rotavator Scheme in Maharashtra
महाराष्ट्र ट्रॅक्टर/ टेलर चलीत रोटावेटर ( 20 एच् पी पेक्षा कमी व रुंदी 5 फूटा पेक्षा कमी)

नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र शासन, कृषि विभाग व्दारा महाराष्ट्र के किसानों के लिए
(Sub-Mission on Agricultural Mechanization - SMAM) कृषि यांत्रिकीकरण उपअभियान योजना की शुरुवात सन 2014-15 से राज्य में लागू किया जा रहा है।  इस अभियान के तहत, केंद्र सरकार का लक्ष्य 2020 तक कृषि क्षेत्र में ऊर्जा की खपत को 4.0 किलो वैट प्रति हेक्टेयर कम करना है।  तदनुसार, इस योजना का  उद्देश्य राज्य में कृषि क्षेत्र की वर्तमान ऊर्जा खपत को १.११ केडब्ल्यूएच / हेक्टेयर से बढ़ाकर ४.० किलोवाट प्रति हेक्टेयर करना है।  वर्तमान में, केंद्र सरकार ने अपना ये लक्ष साध्य करने के लिए कृषि उपकरणों की आपूर्ति और सब्सिडी के लिए मंजूरी दे दी है।
महाराष्ट्र ट्रॅक्टर टेलर चलीत रोटावेटर योजना 2019
www.goatfarming.ooo

कृषि यांत्रिकीकरण उपअभियान के उद्देश्य

  1. किसानों में कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहित करना।
  2. कृषि में ऊर्जा की खपत को बढ़ावा देना ।
  3. फसल संरचना के अनुसार कृषि उपकरण उपलब्ध कराना।
  4. किराये के आधार पर कृषि यंत्रीकरण सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना करना ।
  5. खेत श्रम की समस्या पर काबू पाना ।
  6. उत्पादन लागत कम करना और उत्पादन लागत को बचाना।
  7. खेती पर समय बचाना और वैकल्पिक रूप से कृषि उत्पादन में वृद्धि करना।

 उप अभियान स्कोप

महाराष्ट्र राज्य के सभी 34 जिले के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है।

योजना के लाभार्थी चुनाव के निकष

किसान जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वे अपना आवेदन कृषि सहायक द्वारा तालुका कृषि अधिकारी कार्यालय से मंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा करवाये। लाभार्थी का चयन कलेक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के माध्यम से किया जाता है।

लाभार्थी चयन मानदंड

घटक - 3 - कृषि यंत्र सामग्री उपकरणों की खरीद के लिए सहायता (कृषि सामग्री पर सब्सिडी)
1. इस योजना का लाभ वही किसान ले सकता है । जिन किसान जिनके नाम खेत के 7/12 और 8-A होने चाहिए।
2. यदि लाभार्थी किसान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित हैं, तो प्राधिकृत अधिकारी द्वारा दिए गए जाति के वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
3. लाभार्थी किसान कृषि यंत्र की लिखित मांग प्राप्त करने के लिए बाध्य होंगे।
4. जिस किसान के पास ट्रॅक्टर है वही किसान इस योजना का लाभ उठा सकता है।

 इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जिला निहाय अलग अलग रह सकती है।

कृषी यांत्रिकीकरण योजना 2019 के लिए अर्थसहाय्य

इस योजना के लिए महाराष्ट्र शासन, कृषि विभाग व्दारा निम्नलिखित अर्थसहाय्य घोषित किया है।
1.  अनुसूचित जाती / अनुसूचित जमाती / अत्यल्प और अल्प भूधारक / महिला किसानों के लिए 50% या रुपये 35,000/-
2. अन्य किसान लाभार्थियों के लिए 40% या ज्यादासे ज्यादा 28,000/- इनमे से जो कम रक्कम होगी वो।

कृषी विभागाच्या योजना 2019 । महाराष्ट्र शासन कृषी योजना 2019 । कृषी यांत्रिकीकरण योजना महाराष्ट्र । ट्रॅक्टर अनुदान महाराष्ट्र । प्रधानमंत्री ट्रैक्टर योजना 2019 । कृषी यांत्रिकीकरण योजना 2018 । ट्रॅक्टर अनुदान up । ट्रॅक्टर अनुदान महाराष्ट्र 2019

Document Required for Scheme in Maharashtra



महाराष्ट्र सरकार के महाराष्ट्र ट्रॅक्टर/ टेलर चलीत रोटावेटर ( 20 एच् पी पेक्षा कमी व रुंदी 5 फूटा पेक्षा कमी) योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होगी।
@ किसान के खेत का 7/12
@ लाभार्थी अगर अनु जाती / जमाती से है तो जात प्रमाण पत्र की प्रत
@ ट्रॅक्टर/ टेलर चलीत रोटावेटर ( 20 एच् पी पेक्षा कमी व रुंदी 5 फूटा पेक्षा कमी) का अधिकृत विक्रेता का कोटेशन
@ किसान का जमीन 8 अ
@ आधार कार्ड
@ बैंक पासबूक प्रत
@ हमीपत्र 

ट्रेक्टर कृषि यंत्र । ट्रॅक्टर अनुदान mp । इ कृषि यंत्र पोर्टल । कृषि यंत्र सब्सिडी राजस्थान 2019 । इ कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल । रोटावेटर मशीन । रोटावेटर कीमत । सोनालिका रोटावेटर कीमत । रोटावेटर सब्सिडी । महिंद्रा रोटावेटर की कीमत । सोनालिका रोटावेटर की कीमत । रोटावेटर प्राइस लिस्ट

महाराष्ट्र के किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग द्वारा इस योजना के लिए आप आपके क्षेत्र के निम्नलिखित सरकारी अधिकारियों से मालूमात कर सकते हैं।

@ तालुका कृषी अधिकारी
@ उप विभागीय कृषी अधिकारी
@ जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी





Maharashtra Krushi Vibhag Tractor Rotavetor Scheme 2019 Maharashtra Krushi Vibhag Tractor Rotavetor Scheme 2019 Reviewed by Nitesh S Khandare on September 22, 2019 Rating: 5

4 comments:

  1. Mahiticha aadikar vishyi mahiti dene

    ReplyDelete
  2. सर ट्रॅक्टर subcidy साठी अर्ज केलेला आहे अजून नंबर आलेला नाही ,त्यासाठीचे अनुदान आता चालू आहे का,की पुन्हा नवीन अर्ज करावा लागेलं त्याविषयी माहिती मिळावी ही विनंती।

    ReplyDelete
  3. Tractor rotavator scheme kadhi chalu honar

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.