Solar Energy Training in Maharashtra


Solar Energy Training in Maharashtra 2019

नमस्कार दोस्तो, आपसभी का स्वागत है, goatfarming.ooo इस वेबसाइट पर, दोस्तो आजकी पोस्ट उन लोगो के लिए है जो, अपना खुदका एक छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते है, दोस्तो विश्व मे Solar Energy यानी Solar Power का महत्व अभी हालकि वर्षो में जाना गया है, क्योकि अभी जो हम ईंधन Electricity तयार करने में इस्तेमाल कर रहे है, जैसे कोयला, गैस, नाफता, ये आनेवाले कुछ समय में नष्ट होनेवाले है, वैसेमे निरतंर बिजली की आपूर्ति के लिए अब Hydro Power (जल विद्युत), Wind Power (वायु विद्युत) और Solar Power (सौर विद्युत)  की तरफ बढ़ रहा है।

www.goatfarming.ooo

इन तीनो प्राकृतिक ऊर्जा स्त्रोत से सबसे सस्ती ऊर्जा स्रोत है, Solar Energy, क्योकि इस स्त्रोत के उपयोग के लिए लगनेवाली लागत काफी कम है।
नवयुवकोको Solar Energy में अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए " Maharashtra Khadi and Village Industries Board", Homemade Paper Training Research Institute व्दारा Solar Energy Training का आयोजन किया है।

Training Solar Energy  by Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रायल व्दारा महाराष्ट्र के नवयुवको के लिए Solar Energy Training का आयोजन किया गया है। इस ट्रेनिंग में निम्नलिखित विषयोंपर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा।
1) सोलर क्षेत्र में उद्योग संधी और शोध और चुनाव
2) Project Report for Rooftop Solar
3) On Grid, Off Grid Solar Maintenance
4) सोलर व्यवसाय शुरू करने के लिए, लगनेवाली सामग्री, मार्गदर्शन,
5) सोलर व्यवसाय शुरू करने के लिए, Solar Business License
6) सोलर व्यवसायमें शासकीय कर्ज और मार्केटिंग
इनसभी विषयोंपर अनुभवी ट्रेनर से मार्गदर्शन किया जाएगा।

Eligibility for Solar Energy Training

दो दिवसीय सोलर एनर्जी ट्रेनिंग के लिए निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थि भाग ले सकते है।
1. Engineers
2. Architect
3. New Entrepreneur
4. Intrested Candidates



Training of Solar Energy  Period


सोलर एनर्जी ट्रेनिंग दिनांक 28/09/2019 से 29/09/2019 इन दो दिन में ये ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।
ट्रेनिंग का समय सुबह 11 से 5 रखा गया है। जिसमे आपको चाय और खाना आयोजको की तरफसे रखा गया है।


Fees For Training 
Rs.4100/-

Document Required for Solar Energy Training.

इस ट्रेनिंग के लिए निम्नलिखित दस्तावेज प्रशिक्षणार्थियों के पास होना अनिवार्य है।
1. 02 पासपोर्ट फोटो
2. आधार कार्ड
3. Education Proof

Address
हातकागद प्रशिक्षण संशोधन संस्था,
के.बी.जोशी रोड,
शिवजी नगर, पुणे.
महाराष्ट्र


संपर्क के लिए फोन नंम्बर
1) 8082300033
2) 8898888179



Solar Energy Training in Maharashtra Solar Energy Training in Maharashtra Reviewed by Nitesh S Khandare on September 27, 2019 Rating: 5

1 comment:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.