State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat



State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat


https://www.goatfarming.ooo/2018/10/state-bank-of-india-general-insurance.html
SBI Sheep And Goat Insurance


नमस्कार दोस्तो,

आपका goatfarming वेबसाइट में स्वागत है । भेड पालन और बकरी पालन भारत मे काफी तेजी से बढ़ रहा है, इस व्यवसाय में नासिर्फ किसान बल्कि सुशिक्षित नवयुवक काफी जोरोशोरो से काम कर रहे है। दोस्तो Sheep And Goat Farming व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो काफी कम पूँजीसे चालू किया जासकता है, साथही इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए trenning की भी जरूरत नही पड़ती। 
भारत सरकार द्वारा Sheep and Goat Farming जैसे व्यवसाय को बढ़ावा देनेके लिए काफी योजनाएं बनाई गई है। जिसकी मदत से ये व्यवसाय करना और भी आसान और लाभदायी हुवा है। 

 Sheep and Goat Insurance क्यो करे ?

दोस्तो आपको पताही ही होगा कि Sheep and Goat एक ऐसे प्राणी है जिनकी बच्चे देनेकी क्षमता दूसरे मवेशियोसे ज्यादा होती है साथ ही ये किसीभी वातावरण में आसानी से घुलमिल जाती है। Sheep and Goat काफी सख्तजान मवेशियो मेसे एक होते है। लेकिन ये किसीभी संक्रामक बीमारी का शिकार दूसरे मवेशियो के मुकाबले जल्दी होते है। क्योंकि ये झुंड में रहनेवाले जीवोंमेसे एक होते है।
दोस्तो, कईबार ऐसा होता है कि कोई किसान या नौजवान अपनी सारी पूंजी लागकर Sheep and Goat Farming व्यवसाय शुरू करता है। लेकिन किसी संक्रामक बीमारी या नैसर्गिक आपदा के कारण या जानवर चोरी होजाने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है इस हालत में ये व्यवसाय बंद करने की और आर्थिक नुकसान हो सकता है। 
इस तरह की आपदावो से निपटने के लिए और Sheep And Goat Farming व्यवसाय को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा Sheep and Goat Insurance Scheme बनाई गई है जिसकी मदत से संक्रामक बीमारी या नैसर्गिक आपदा के कारण या जानवर चोरी होजाने के कारण और अन्य कारणों से पशुपालक को होरहे नुकसान में कुछ आर्थिक मदत मिल सके।

State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चलाई जानेवाली General Insurance के स्किम के तहत Sheep and Goat Insurance Policy के बारेमें मैं इस पोस्ट में आपको जानकारी देनेवाला हूं।

Sheep & Goat Insurance Policy

इस पॉलिसी के तहत निम्नलिखित जानवरो को बीमित किया जाता हैं।
1) Sheep (भेड)
2) Goat (बकरी)

Sheep & Goat Insurance Policy का लाभ कौन ले सकता है ।

कोईभी व्यक्ति / व्यक्तियों का समूह / कोई भी सहकारी निकाय हो सकता है जो मालिक हैं या जानवर की सुरक्षा में भरोसेमंद रुचि रखते हैं।
पॉलिसी की अवधि
न्यूनतम 1 वर्ष अधिकतम 3 साल तक।

Eligible Goat and Sheep Age Groups for Coverage (बीमा के लिए पशुओ का योग्य आयु मर्यादा)

1) भेड (Sheep)
न्यूनतम 4 महीने के और अधिकतम 7 साल

2) बकरी (Goat)
न्यूनतम 4 महीने के और अधिकतम 7 साल


## ये भी पढ़े
Purchase Online Goat Health Supplements.


What does the insurance Policy Cover (बीमा पॉलिसी क्या कवर करती है।)

आग,
बिजली,
विस्फोट / इम्प्लोज़न एयरक्राफ्ट क्षति,
मिसाइल परीक्षण संचालन
दंगा,
हड़ताल
तूफान
टायफून
बाढ़
सर्जिकल ऑपरेशंस
बीमा अवधि के दौरान पशुओ की हानेवाले रोग के कारण मृत्यु

Sum Insured

बीमित पशुकी मौजूदा बाजार में कीमत के अनुसार लाभार्थी को भुगतान किया जाएगा। बीमित पशुकी मौजूदा बाजार कीमत अधिकृत पशु चिकिस्तक और लाभार्थी द्वारा सँयुक्तरूपसे और सहमति से तय की जाएगी ।
दोस्तो, जिन भाइयो को State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat अपने Sheep and Goat के लिए लेना है उनके लिए  SBI बैंक का इस Insurance Scheme के लिए आवश्यक फॉर्म दे रहा हूं। नीचे दिगयीं लाल रंग की लिंक को क्लिक करके आजही डाउनलोड करें। साथही State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat Policy के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिगयीं लाल रंग की लिंक को क्लिक करके आजही डाउनलोड करें।

Download SBI General Insurance Scheme For Sheep and Goat Policy



State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat State Bank Of India General Insurance Scheme For Sheep and Goat Reviewed by Nitesh S Khandare on October 22, 2018 Rating: 5

1 comment:

  1. क्या 3 बकरियों का बीमा हो सकता है????
    मेरे दोस्त के पास २ जखराना नस्ल की बकरियां हैं

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.