Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019 । महाराष्ट्र शासन मिनी डाल मिल योजना 2019

Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019

महाराष्ट्र शासन मिनी डाल मिल योजना 2019

नमस्कार दोस्तो,
महाराष्ट्र शासन के कृषी विभागने "उन्नत शेती समृद्ध शेतकरी 2019" और "कृषि यांत्रिकीकरण उप अभियान" के योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों के लिए Mini Dal Mill वितरण का योजना शुरू की है । ये योजना सिर्फ महाराष्ट्र के किसानों के लिए ही है।
Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019
www.goatfarming.ooo


Details about Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019

इस योजना के तहत चयनित किसानोंको Mini Dal Mill Scheme का लाभ मिलेगा साथही सरकार की तरफ से अर्थसहाय्य भी मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र के किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण से जोड़ना और किसानों का उत्पादन बढ़ाना है। इस योजना में महाराष्ट्र सरकार अर्थसहाय्यभी दे रही है।


Subsidy On Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019

महाराष्ट्र सरकार और कृषि विभाग द्वारा किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण के तरफ आकर्षित करने के लिए नयी नयी योजनाये ला रही है। इन्ही योजनामे से Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019 योजना है। किसानों को Mini Dal Mill Scheme के लिए महाराष्ट्र सरकार निम्नलिखित सब्सिडी (अनुदान) भी दे रही है।

अनु.जाती / अनु. जमाती/ अत्यल्प व अल्प भूधारक महिला किसानों के लिए 60% या 1,50,000 और इतर लाभार्थियों के लिए 50% औऱ ज्यादा से ज्यादा 1,25,000 इनमें से जो रक्कम कम होगी वो रक्कम अदा की जाएगी।

Criteria For Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019.

Mini Dal Mill Scheme के इस योजना के तहत किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कुछ निकष रखे है। वे निम्नलिखित है।
@ लाभार्थी किसान होना चाहिए
@ लाभार्थी को ट्रैक्टरचलित अवजार लेना है तो, उसके पास ट्रैक्टर होना चाहिए।
@ दिया हुवा आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि जिला निहाय अलग अलग हो सकती है।

महाराष्ट्र सरकार कृषी विभाग की योजनाएं।





Document Required For Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019.

Mini Dal Mill Scheme के इस योजना के तहत किसानों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।
@ नया खेती का 7/12 और 8 अ दाखिला
@ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जमाती के किसानों के लिए जाती का प्रमाणपत्र की झेरोक्स प्रत।
@ आधार कार्ड / फोटो पहचान पत्र की स्वयंसाक्षांकित प्रत।
@ बँक खाते के पासबुक की पहले पन्ने की छायांकित प्रत। कैंसल किया हुवा चेक
@ जो अवजार / यंत्र लेना है उसके अधिकृत विक्रेता का दरपत्र / कोटेशन
@ अगर संस्था है तो संस्था नोंदणी प्रमाणपत्र

महाराष्ट्र के किसानों के लिए महाराष्ट्र सरकार के कृषि विभाग द्वारा Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019 के लिए आप आपके क्षेत्र के निम्नलिखित सरकारी अधिकारियों से अधिक जानकारी पा सकते हैं।
@ तालुका कृषी अधिकारी
@ उप विभागीय कृषी अधिकारी
@ जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।

Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019 । महाराष्ट्र शासन मिनी डाल मिल योजना 2019 Mini Dal Mill Scheme Of Maharashtra Government 2019 । महाराष्ट्र शासन मिनी डाल मिल योजना 2019 Reviewed by Nitesh S Khandare on June 16, 2019 Rating: 5

3 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.