Best Liver Tonic For Goat And Poultry.


Best Liver Tonic For Goat And Poultry.

नमस्कार दोस्तो,
बकरी पालन करने वाले किसान औऱ मुर्गी पालन करने वाले किसानों के सामने सबसे बड़ा एक सवाल होता है कि अपने जानवरो और पक्षियों को स्वस्त कैसे रखे। क्योकि कोई भी जानवर या पक्षी तंदरुस्त होगा तो उससे मिलनेवाला उत्पादन भी अधिक होगा।
दोस्तो जानवरो को या पक्षियों को स्वस्थ रखने के लिए  उनके लिवर यानी यकृत का तंदरुस्त होना काफी महत्वपूर्ण होता है।
Best Liver Tonic For Goat And Poultry.
www.goatfarming.ooo

Liver Function in Goat.

बकरियो के शरीर में यकृत (हेपर) एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है।  यह सबसे बड़ा आंतरिक अंग है और इसमें पित्त और प्रोटीन, वसा और कार्बोहाइड्रेट चयापचय सहित कई कार्य हैं। यकृत Liver ऊतक से लाल और सफेद रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है।
जानवरो में चयापचय में इसकी भूमिका के कारण यकृत का आकार भिन्न होता है।  मांसाहारी जानवरो में यकृत का वजन लगभग शरीर के वजन के 3-5% , शाकाहारी में 1.5% होता है।
एक स्वस्थ यकृत कई महत्वपूर्ण कार्य करता है: ग्लूकोज उत्पादन / संश्लेषण, अमोनिया का विषहरण और एंटीबॉडी का उत्पादन।  बकरी का रुमेन रोगाणु वाष्पशील फैटी एसिड, लैक्टेट और प्रोप्रोनेट में फ़ीड राशन द्वारा आपूर्ति किए गए स्टार्च को चयापचय करते हैं, जो यकृत के माध्यम से ग्लूकोज (शरीर को चलाने के लिए ईंधन) में परिवर्तित हो जाते हैं।
अगर बकरियों का Liver ठीक से काम नही करता है तो वह उसले शरीर को चलाने लायक ग्लूकोज का उत्पादन नही या कम करता है जिसकारण बकरी का शरीर जमा चर्बी का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है। जिसकारण बकरियों खाती तो बहोत कुछ है, मगर वो मोटी ताजी नही हो सकती।

Best Liver Tonic For Goat And Poultry.

दोस्तो, आजके इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारेमे बताने जारहा हूं, जिसकी मदत से आप बकरियों के लिवर को स्वस्थ रख सकते है।
"Growlive Forte" एक ऐसा लिवर टॉनिक है जिसकी मदत से आप नासिर्फ बकरियों को बल्कि मुर्गियों को भी दे सकते है।

Growlive Forte Liver Tonic

Growlive Forte Liver Tonic के फायदे।
यकृत संबंधी विकारों और बीमारियों का इलाज करने के लिए एक शक्तिशाली मवेशी और मुर्गी का लिवर टॉनिक है।

पानी ने नमक संतुलन बनाए रखने से जनावरो के गुर्दो का कार्य अच्छा रखता है।

मुर्गी पालन में Gout, Leechi and Ascites की घटनाओं को कम करता है।

पोल्ट्री अंडे के उत्पादन, हैच-क्षमता और वजन में सुधार होगा ।

जानवरो में पाए जानेवाले अफ्लाटॉक्सिन, मायकोटॉक्सिन, लिपिडोसिस, फैटी लिवर सिंड्रोम  आदि खतरनाक लिवर सम्बंधी बीमारियों से जानवरो को दूर रखेगा।

परजीवी रोगों के कारण पोल्ट्री और मवेशियों में लिवर  की शिथिलता के इलाज के लिए उपयोगी है।

पशुओं में दस्त या कब्ज के इलाज के लिए उपयोगी।

पशुओं के भोजन का सेवन, दूध उत्पादन और दूध वसा प्रतिशत में सुधार करता है।

मुर्गी और मवेशियों में फ़ीड रूपांतरण अनुपात (एफसीआर) में सुधार करता है।

Growlive Forte Liver Tonic  पशुओ और मुर्गियों को कैसे दे।
Growlive Forte Liver Tonic  ये एक लिक्विड लिवर टॉनिक है । इसको पशुओ और पक्षियों को हम हर महीने के सिर्फ 7 से 10 दिन ही देना है।
मतलब कोई भी लिवर टॉनिक जानवरो को या पक्षियों को हमेशा नही देना है।
मुर्गियों के लिए :-
ब्रॉयलर मुर्गियों को :- 8 से 10 ml
लेयर मुर्गियों को :- 10 से 15 ml
ब्रीडर्स मुर्गियों को :- 25 से 30 ml
बकरी बकरों के लिए :-10 से 15 ml प्रति जानवर
गाय/भैंस/ घोड़ा/ के लिए :- 30 से 50 ml

Growlive Forte Liver Tonic कैसे खरीदे।

दोस्तो, growlive forte liver tonic ये Growel Agrowet Pvt. Ltd का प्रोडक्ट है। अगर आपको ये growlive forte liver tonic खरीदना है तो आप online भी खरीद सकते है।

Growlive Forte Liver Tonic Online ख़रीदनेके के लिए आपको नीचे दीगयी लिंक का इस्तेमाल करे।


Best Liver Tonic For Goat And Poultry. Best Liver Tonic For Goat And Poultry. Reviewed by Nitesh S Khandare on May 31, 2019 Rating: 5

3 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.