Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats.


Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats.

नमस्कार दोस्तो,
जो किसान डेयरी फार्मिंग या बकरी पालन व्यवसाय कर रहे है। उन किसानों के लिए आज मैं आपको एक ऐसा फार्मूला बताने वाला हूं, जिसकी मदत से आप आपके पशुओ को स्वस्त रख सकते है। पशु पालन करते समय किसानों को पशु की स्वास्थ्य सबंधी हमेशा सजग रहना पड़ता है। क्योंकि पशुपालन ना सिर्फ एक व्यवसाय है बल्कि ये एक अतिरिक्त आय का जरिया है।
Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats.
www.goatgarming.ooo

Best (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats.

पशुओ में जो बीमारियां होती है वह आमतौर पर पशुपालकों के खराब रखरखाव या गलत फीडिंग पद्धति के कारणोंसे होती है। आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको एक ऐसे स्पेशल खुराक के बारे में बताने वाला हूं जिसकी मदत से आप अपने डेयरी और बकरी पालन के पशुओ के काफी सारी समस्या का निपटारा कर सकते हो।
ये खुराक पशुओ के निम्नलिखित समस्या को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद है।
1) पशुओ का पाचन तंत्र खराब होना / पशुका पतला गोबर करना।
2) पशुओ का मौसम / हिट में न आना।
3) पशुओ का प्रोलिप्सिस / पिछवाड़ा बाहर आना
4) पशुओ को पेट की कीड़ों की समस्या / Dewormer
इस समस्या से सभी पशुपालक परेशान होते है। और इसने समस्या का हल निकालने के लिए काफी पैसे भी खर्च करते है। लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको ऐसा फॉर्मूला बताऊंगा जिसके मदत से आप इस सारी समस्या का हल मिल जाएगा।

तारामीरा /सु/ Eruca Sativa का फीड

Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats.
www.goatfarming.ooo

तारामीरा /सु/ Eruca Sativa सरसों परिवार की फसल हैं, सर्वाधिक तारामीरा /सु/ Eruca Sativa
 राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में उत्पादन होता हैं। इसकेअलावा  जयपुर, भरतपुर, अलवर में भी पर्याप्त उत्पादन होता हैं।

तारामीरा /सु/ Eruca Sativa का उपयोग कैसे करे।
तारामीरा सरसो के परिवार कि एक फसल होती है, पशुओ को तारामीरा के कई फायदे है।
1) पशुओ का पाचन तंत्र खराब होना / पशुका पतला गोबर करना।
इस समस्या में तारामीरा काफी उपयुक्त साबित हुवा है, तारामीरा पशुओ के पाचनतंत्र को ठीक करता है। इसके इस्तेमाल का तरीका ,तारामीरा के बीजोंको मोटा मोटी पीसकर पशुओ को रोजाना 1/2 किलो खिलाया जाना चाहिए या फिर आप तारामीरा को पशुओ के चारे में मिलाकर भी दे सकते है।
लगातार 4 से 5 दिन तारामीरा के इस्तेमाल से आप देखेंगे कि पशुओ का पाचनतंत्र ठीक हुवा है। और पशुओ का पतला गोबर करना बंद होगया है।

2) पशुओ का मौसम / हिट में न आना।
कई बार किसान भाईओं को अपने पशओं को हीट मैं लाने मैं काफी दिक्कत आती है | कई बार पशुओं के डॉक्टर को दिखाने पर भी कोई फ़ायदा नहीं होता उल्टा जो पैसे का नुक्सान होता है वो अलग आज इस पोस्ट के माध्यमसे पशुओ को मौसम/हिट में लानेका सबसे आसान और कारगर इलाज बता रहा हूं। कर आप अपने पशुओं को हीट में ला सकते है |
1/2 किलो गुड़ औऱ 1 किलो तारामीरा का चूरा पशुको लगातार एक हफ्ते तक अगर दिया जाए तो पशुके हिटमे आनेकी समस्या दूर होती है।

3) पशुओ का प्रोलिप्सिस / पिछवाड़ा बाहर आना
पशुओ के बच्चे देने के बाद पशुओ में प्रोलिप्सिस / पिछवाड़ा बाहर आने की समस्या होती है। अगर आप पशुओ को तारामीराका चूरा रोजाना 1/2 किलो उसके आहार में देते रहेंगे तो आप इस समस्या से अपने पशुओ को दूर रख सकते है।

4) पशुओ को पेट की कीड़ों की समस्या
जिन पशुओ के पेट मे कीड़े यानी worm है, उन पशुओ को अगर तारामीराका चूरा रोजाना 1/2 किलो उसके आहार में देते रहेंगे तो आप इस समस्या से अपने पशुओ को दूर रख सकते है।

तारामीरा /सु/ Eruca Sativa कहा और कैसे मिलेगा।
दोस्तो,
तारामीरा /सु/ Eruca Sativa के बारेमें आपने अभी पूरी जानकारी और उपयोगिता जानी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात आती है कि ये तारामीरा आप कहा से मिलेगा। जैसे मैन आपको इस पोस्ट के शुरुवात मेही बताया है कि तारामीरा मुख्य तौरपर राजस्थान में इसकी फसल ली जाती है।  लेकिन राजस्थान के अलावा बाहरी राज्यके किसानों को तारामीरा मिलना थोड़ा कठिन होता है।
दोस्तो, आपसभी के लिए इसपोस्ट के माध्यम से मैं आपको तारामीरा आप घरबैठे कैसे खरीद सकते है ये जानकारी देनेवाला हूं। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में Goras Cattle Feed कंपनी भारत के सभी पशुपालकों के लिए तारामीरा की उपलब्धता करती है। ये कंपनी आपको वाजिब दाम पर तारामीरा आपके घरमें पोस्ट से भेजने की व्यवस्था कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप कम से कम 1 किलो का भी आर्डर दे सकते है।
तो दोस्तो देर मत करे आजही तारामीरा बुक करें,

आर्डर करने केलिये आजही कॉल करें।
Goras Cattle Feeds
श्री. रविंद्र सर
9822763362


Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats. Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats. Reviewed by Nitesh S Khandare on April 28, 2019 Rating: 5

2 comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.