Goat Wound Spray Online


Goat Wound  Spray Online । 

पशुओ को हानेवाले जख्मोके लिये स्प्रे।

नमस्कार दोस्तो,
Goat Farming में बकरियो का स्वास्थ्य ठीकठाक रखना काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योकि अगर बकरियो को कोई बीमारी या जख्म होगयी और उसकी अच्छे से देखभाल नही होंपायी तो बकरियो को मौत का सामना भी करना पड़ता है। कईबार बकरियो को कोई चोट या जख्म होता है तो उनका अगर जल्द इलाज नही किया गया तो वो जख्म काफी परेशानीका सबब बन सकता है।

www.goatfarming.ooo

Goat Wound  Spray

बकरियो को अगर कोई जख्म होता है तो उसके लिए सबसे अच्छा और जल्द से जल्द इलाज करना काफी जरूरी होता है। क्योंकि जख्म का इलाज जल्द नही करने से जख्म का संक्रमण (Wound Infection ) हो सकता है। 
कईबार ऐसा होता है कि बकरियो को हानेवाले जख्म में मक्खियां बैठती है और जख्म जल्द नही भरता। साथही जानवर भी काफी तकलीफ में होता है।

Veterinary Wound  Spray

ग्रामीण भागो में पशुओ को हानेवाले जख्म और घाव का प्रमाण ज्यादा होता है। ग्रामीण क्षेत्र में Veterinary Doctor की कमी साथही Veterinary Medicin की किल्लत होती है। ऐसे में इस क्षेत्र में पशुओ को अगर कोई जख्म या फिर घाव होता है तो उसका इलाज करना काफी मुश्किल होता है। आज इस पोस्ट में मैं आपको Himalaya कंपनी का Veterinary Wound Spray के बारे में बताने वाला हूं साथही ये आप कैसे ऑनलाइन ख़रीदसकते है ये भी बताने वाला हूं।

Himalaya Scavon Spray 100 ml

दोस्तो, पशुओ को हानेवाली बीमारियां साथी चोट और जख्मो के लिए अगर आपको कोई नेचुरल दवाई मिले तो ये पशुओ के लिए काफी अच्छा होता है। क्योंकि Natural Medicine के कोई साइड इफ़ेक्ट नही होते। Himalaya Scavon Spray ये Himalaya कंपनी का Veterinary यानी पशुओ के लिए खासतौर पर तयार किया गया Wound Healing Spray है। जो पशुओ को हानेवाले जख्म औऱ चोटोंपर काफी असरदार है।

Himalaya Scavon Spray 100 ml में निम्नलिखित नेचुरल सामग्री है।

1) तेलिपत्र, 2) निम का अर्क, 3) भुट्रीना, 4) हरिद्रा ये सारी नेचुरल वनस्पति से बना Himalaya Scavon Spray पशुओ के जख्म और चोटोपर काफी असरदार और गुणकारी है।

Himalaya Scavon Spray

Himalaya Scavon Spray का इस्तेमाल दर्दनाक और सर्जिकल जख्म, पशुओ के खुरो का सड़ना, FMD की जख्म, पशुओ को हानेवाले स्किन प्रॉब्लम की जख्म, candidiasis की जख्म, पशुओ को होनेवाली खाज (Mange) , जख्मो में हानेवाले कीड़े औऱ तुटे हुए सिंग से होनेवाली जख्म पर Himalaya Scavon Spray काफी उपयुक्त और गुणकारी असर दिखाता है।

Himalaya Scavon Spray का इस्तेमाल कैसे करे।
Himalaya Scavon Spray का पशुओ के जख्मो पर इस्तेमाल काफी आसान है। सबसे पहले पशुओ को जहाँ जख्म हुवा है उस जगह के बाल काट दे, उसके बाद जख्म को अच्छी तरह साफ करें उसके बाद जख्म पर Himalaya Scavon Spray करे। आपको ये spray दिन में दोबार करना है।

Himalaya Scavon Spray ये सिर्फ पशुओ के जख्मो के लिए है इंसानों के जख़्मपर इसका इस्तेमाल नही करना है।


Himalaya Scavon Spray कैसे खरीदे।

नीचेदिगयीं लिंक का इस्तेमाल करके आप Himalaya Scavon Spray 100 ml घरबैठे आर्डर करसकते है। आपको पेमेंट ऑनलाइन करना है साथही अपना पूरा पत्ता मोबाइल नंम्बर भी देना होगा। अगर आप 500 रुपये से ज्यादा का माल ख़रीदरहे हो तो आपको कैश ऑन डिलिव्हरी की सेवाभी उपलब्ध है।भारत मे किसीभी जगह पर आप आर्डर को मंगवा सकते है।




Himalaya Scavon Spray ये केवल पशुओ के लिए है । इसका इस्तेमाल पशुओ के शरीरपर बाहरी भागो में करना है। ये पशुओको पिलाने की दवाई नही है।


Disclosure
Some blog posts and web pages within this site contain affiliate links, which means I may earn a small commission if you click the link then purchase a product or service from the third party website.
Goat Wound Spray Online Goat Wound  Spray Online Reviewed by Nitesh S Khandare on January 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.