"स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" Stree Shakti Tractor Loan (SSTL)


Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) From SBI.

नमस्कार दोस्तो,
अगर आप खेती करते है तो आपको खेती के लिए ट्रैक्टर का महत्व पता ही होगा। आज की दुनिया मे खेती करने के किये ट्रैक्टर का प्रयोग काफी बढ़ गया है इसका कारण ये है कि, ट्रैक्टर से खेती करने में आसानी होती है साथही समयभी कम लगता है।
Stree Shakti Tractor Loan (SSTL)
www.goatfarming.ooo
तो आइए जानते है क्या है विशेष "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया"(SBI) द्वारा चलाये जारहे "स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" में।

"स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) ये नामहि क्यो ?

दोस्तो, आपके भी मन मे सवाल आया होगा कि इस लोन योजना का नाम Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) क्यो रखा गया।
तो दोस्तो,  एक सर्वे में देखा गया है कि किसी भी लोन का भुगतान पुरुष से ज्यादा स्त्री वक्तपर और सही तरीके से करती है । इसलिए "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया"(SBI) ने इस लोन के लिए स्त्री किसान को प्राधान्य दिया है और इस लोन योजना का नाम "स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" रखा है।

Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) का उद्देश्य ।

कम ब्याज और कम चुकौती अवधि के साथ सह-उधारकर्ताओं के रूप में महिलाओं के साथ किसानों को परेशानी मुक्त ट्रैक्टर ऋण का विस्तार करने के लिए "स्टेट बैंक ऑफ इंडिया"(SBI) ने इस लोन योजना का शुभारंभ किया है।

Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) के लिए पात्रता

क) महिलाओं के साथ सह-उधारकर्ता के रूप में ऋण स्वीकृत किया जाएगा। यानी महिला किसान या फिर किसान अपने पत्नी के साथ सह आवेदक करके इस लोन के आवेदन कर सकता है।
ख) उधारकर्ता के नाम पर 2 एकड़ की न्यूनतम कृषि भूमि।
ग) उधारकर्ता की न्यूनतम शुद्ध वार्षिक आय कृषि गतिविधि / कस्टम हायरिंग / अन्य स्रोतों से रु 1.50 लाख होनी चाहिए।
d) EMI / NMI 60% से अधिक नहीं होगी।

Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) के लिए मार्जिन

"स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" में मार्जिन में दो विकल्प रखे गए है वे निम्नलिखित है।
ए) एसएसटीएल तारतम्य सिक्युरिटी बगैर: किमान 50%
बी) एसएसटीएल तारतम्य सुरक्षासह : किमान मार्जिन 10%.
ए) एसएसटीएल तारतम्य सिक्युरिटी बगैर: किमान मार्जिन 50%
इस विकल्प में अगर लोन लेनेवाला कोई भी किसान बैंक में बिना कोई तारण यानी बंधक संपत्ति (mortgage) नही रखता और लोन लेता है तो।
उदाहरण : अगर ट्रैक्टर और टैक्टर को लगने वाले अन्य अवजार की कुल कीमत 10,0,000 (दस लाख) है तो आपको लोन लेने के लिए बैंक के 50% यानी 500000 (पाँच लाख) सिक्युरिटी भरनी होगी।बाकी उर्वरित पैसा बैंक भरेगा।



बी) एसएसटीएल तारतम्य सिक्युरिटी : किमान मार्जिन 10%
इस विकल्प में अगर लोन लेनेवाला कोई भी किसान बैंक में 30% तारण यानी बंधक संपत्ति (सोना डिपॉजिट, फिक्स डिपॉजिट, NSC, )  (mortgage) रखता और लोन लेता है तो।
उदाहरण : अगर ट्रैक्टर और टैक्टर को लगने वाले अन्य अवजार की कुल कीमत 10,0,000 (दस लाख) है तो आपको लोन लेने के लिए बैंक के 10% यानी 100000 (एक लाख) सिक्युरिटी भरनी होगी। बाकी उर्वरित पैसा बैंक भरेगा।

Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) लोन की रक्कम की वापसी

क) तारतम्य सिक्युरिटी बगैर: अधिकतम 36 महीने ईएमआई और 1 महीने की अधिस्थगन के साथ।
ख) एसएसटीएल तारतम्य सिक्युरिटी : किमान 1 महीने की अधिस्थगन के साथ अधिकतम 48 ईएमआई भरने की छूट मिलती है।

Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) लोन की ब्याज दर

क) तारतम्य सिक्युरिटी बगैर: बेस दर से 1.75% अधिक।
ख) एसएसटीएल तारतम्य सिक्युरिटी : बेस दर से 1.50% ऊपर

तो दोस्तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्टेट बैंक इंडिया की शाखा में भेट दे और जानकारी हासिल करें। बैंक के जाकर वहां पर स्टेट बैंक के adb ब्रांच के बारे में पूछना होगा । ये स्टेट बैंक की adb ब्राँच ही ये लोन देती है।






"स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) "स्त्री शक्ति ट्रैक्टर लोन" Stree Shakti Tractor Loan (SSTL) Reviewed by Nitesh S Khandare on May 19, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.