4 Tips For Breeding Goats | बकरियों के प्रजनन सबंधी 4 टिप्स


4 Tips For Breeding Goats.

नमस्कार दोस्तो,
आजके इस पोस्ट में मैं आपको 4 ऐसे टिप्स बतानेवाला हूं जो कि बकरियो के ब्रीडिंग यानी प्रजनन के सम्बंधी है।
ये 4 टिप्स आपको बकरियों के ब्रीडिंग सम्बंधी अपनी जानकारी बढ़ाने में मदत करेंगी, और आशा करता हूँ कि आपके जो कुछ मन मे बकरियों के ब्रीडिंग से जुड़े जो सवाल है, उसका भी समाधान करेगी।
4 Tips For Breeding Goats
www.goatfarming.ooo

1) Breeding practices are different for sheep and goats.

बकरियों और भेड़ो की ब्रीडिंग (प्रजनन) प्रकिया अलग अलग है।
सभी बकरी पालको को ध्यान में रखना चाहिए कि बकरी और भेड़ो की प्रजनन प्रक्रिया पूर्णरूप से अलग अलग है, इसलिए बकरी और भेड़ो को प्रजनन के लिए अलग अलग तरह से हैंडल करना चाहिए।

2) Know the signs of Goat heat. जानिए बकरियों में गर्मी के संकेत।

अगर आप बकरी पालन कर रहे है और यदि आप कंट्रोल पद्धतिसे से प्रजनन करने जा रहे हैं, तो आपको यह पहचानने में सक्षम होना चाहिए कि बकरी कब  गर्मीमें (हिट में) है।  बकरी हिट में आने का मुख्य लक्षण बकरी का तेजी से पूंछ को हिलाना, बकरी के तेजीसे पूंछ को हिलाने को बकरी के हिट में आने के प्रमुख और विश्वसनीय लक्षणों में गिना जाता है। लेकिन कुछ बकरियों में ये लक्षण नही दिखता यानी कुछ बकरियां ये लक्षण नही दिखाती मगर वो हिट में आयी हुई होती है। 
कुछ बकरियो में हिट में आनेपर विशिष्ट आवाज निकालती है। येभी एक लक्षण है कि बकरी हिट में आयी है, बकरियां विशिष्ट आवाज निकालकर अपने और बकरों को आकर्षित करती है।
जब बकरी हिट में होती है तो बकरी दूसरी बकरियों पर बकरों की तरह प्रजनन की मुद्रा में चढ़ेंगी। ये भी विशेष लक्षण है कि बकरी हिट में आयी है।

Natural Lice Removal Treatment For Goats,Cow and Buffelo.

Best feed (Khurak) for Cow, Buffalo and Goats.

लेकिन समझने वाली बात ये है कि कोनसी बकरी हिट में है, नीचे खड़ीवाली या बकरों की तरह ऊपर चढ़नेवाली, तो दोस्तो जो बकरी खड़ी होकर अन्य बकरियों को बकरों की तरह अपने पर चढ़ने देती है वह खड़ी बकरी "स्टैंडिंग हिट" में है ये कहते है।
बकरियां "स्टैंडिंग हिट" में काफी कम समय तक रहती है, इसलिए "स्टैंडिंग हिट" वाली बकरियां का गाभिन रहनेकी संभावना भी काफी कम होती है क्योकि जब वह "स्टैंडिंग हिट" ले लक्षण दिखाती हैं उसी समय अगर बकरे द्वारा उसके प्रजनन कराया जाये तो वह बकरी गाभिन रहने की संभावना होती है। काफी पशुपालक "स्टैंडिंग हिट" के लक्षण दिखाने वाली बकरी को उस समय पर बकरा नही दिखाते या सोचते है कि बाद में बकरा दिखाएंगे तबतक बकरी हिट से निकल जाती है।

3) Provide free-choice, loose minerals to Goats.
बकरियों को मुक्त विकल्प, खनिज प्रदान करें।

भेड़ और बकरियों में बांझपन के आनुवंशिक कारण बेहद दुर्लभ हैं  हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि हर बार हर बकरी गर्भवती हो जाती है।  Copper की कमी से बकरों और प्रजनन क्षमता में समस्या आती है।  बकरों में स्पर्म काउंट कम हो सकता है।  गर्मी में नहीं आ सकता है या कम गर्मी दर्शायेगा। Copper की कमी के चलते बकरियां गर्भवती नहीं हो सकते हैं, या वे गर्भावस्था के विभिन्न चरणों में गर्भपात कर सकते हैं।  सभी बकरियों के पास खनिज के मुफ्त विकल्प होना चाहिए, और जो खनिज उपलब्ध हैं वे विशेष रूप से बकरियों के लिए ही तैयार किये हुवे होने चाहिए नाकि "भेड़ और बकरी" खनिजों का उपयोग न करें, जिनमें कोई Copper नहीं है।



4) Record Keeping

बकरी पालन व्यवसाय में बकरियों की रिकॉर्ड कीपिंग का काफी महत्व है। Record Keeping से हमे बकरियों और बकरों के बारे में विस्तार से उनके भूतकाल और वर्तमानकाल की जानकारी मिल जाती है , जिसकी मदत से हम उनका भविष्यकाल सुनहरा कर सकते है। जैसे कि अगर आपके पास पूरा रिकॉर्ड हैंकि कोनसी बकरी किस बकरे से प्रजनन कर चुकी है, कोनसा बच्चा किस बकरी और बकरों के प्रजनन से हुवा है यानी बकरी के बच्चे की माँ कोन है बाप कोन है ये आप आसानी से जान सकते है और आप इन ब्रीडिंग यानी अपने ही बच्चों या भाई बहनों के साथ बकरियों का प्रजनन न होने में रिकॉर्ड कीपिंग काफी मदत करता है।



4 Tips For Breeding Goats | बकरियों के प्रजनन सबंधी 4 टिप्स 4 Tips For Breeding Goats | बकरियों के प्रजनन सबंधी 4 टिप्स Reviewed by Nitesh S Khandare on May 16, 2019 Rating: 5

No comments:

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Powered by Blogger.