Sheep And Goat Farming Loan From IDBI Bank
Sheep And Goat Farming Loan From IDBI Bank.
![]() |
Sheep and Goat Farming Loan from IDBI Bank |
नमस्कार दोस्तो,
Sheep And Goat Farming व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है । इस व्यवसाय को करने वालोंकी संख्या भी दिनबदिन बढ़ रही है । देखा जाए तो ये व्यवसाय काफी कम लागत में शुरू किया जाता सकता है । मगर आजकल Sheep And Goat Farming व्यवसाय आधुनिक तौरपर करनेवालो की संख्या काफी बढ़ गयी है। Sheep And Goat Farming व्यवसाय हम चाहे तो काफी कम लागत से भी शुरू कर सकते है जिसे हम पारंपरिक तौरपर कह सकते है। इस तरह की पद्धतिमे इस व्यवसाय पर खर्चा कम लगता है। लेकिन जब हम आधुनिक तौरपर ये व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो इसकेलिए पैसों की जरूरत होती है।
Sheep And Goat Farming करने वालो में मध्यम वर्गों के लोग ज्यादा तादात में है। और उनके पास पैसों की कमिके चलते उन्हे Sheep And Goat Farming Loan की जरूरत होती है। इस पोस्ट में मैं आपको IDBI Bank द्वारा Sheep And Goat Farming के लिए Loan सुविधा के बारेमे बताने वाला हूँ।
# IDBI Bank के बारे में जानकारी।
भारतीय औद्योगिक विकास बैंक या IDBI Bank भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है। ये भारत का चौथा सबसे बड़ा बैंक है। RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बैंक को 'अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक' की श्रेणी में रखा है। IDBI Bank कृषि क्षेत्र में Loan सुविधाभी प्रदान करता है।
# IDBI Bank Loan राशी
IDBI बैंक Sheep and Goat Farming व्यवसाय के लिए पचास हजार से लेकर पचास लाख तक Loan देता है।
ये भी जरूर पढ़ें ।
SBI द्वारा भेड बकरियो के लिए इन्शुरन्स स्किम
पशुओ को लिए इन्शुरन्स कैसे करे
बकरी पालन के लिए उपयोगी टूल्स
बकरी पालन संबंधि मराठी बुक्स ऑनलाइन खरीदे
बकरी पालन संबंधि हिंदी बुक्स ऑनलाइन खरीदे
पशुओ को लिए इन्शुरन्स कैसे करे
बकरी पालन के लिए उपयोगी टूल्स
बकरी पालन संबंधि मराठी बुक्स ऑनलाइन खरीदे
बकरी पालन संबंधि हिंदी बुक्स ऑनलाइन खरीदे
# IDBI बैंक द्वारा Sheep and Goat Farming Loan किसे मिल सकता है।
१) किसान2) वैयक्तिक
3) ग्रुप
4) संस्था
5) चरवाहों की सोसायटी
6) महासंघ (Federation)
7) लिमिटेड कंपनी
उपरोक्त सभीको बैंकद्वारा जरूरी नियम और शर्ते पूरी करने पर Sheep And Goat Farming व्यवसाय के लिए Loan मिल सकता है।
# IDBI Bank Sheep And Goat Farming Loan के लिए आवेदन कैसे करे ।
दोस्तो IDBI बैंक के Sheep And Goat Farming Loan के लिए आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दो तरह से आवेदन कर सकते है ।
# Online Application
Sheep And Goat Farming व्यवसाय के लिए Loan हेतु आप IDBI Bank को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन भी कर सकते है।जिसमे आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होती है। जैसे नाम, गाँव, मोबाइल नंबर, पूरा पता और नजदीकी IDBI Bank का पता और आखिर ये सब पूरा भरके बैंक को सबमिट करना पड़ता है। जिसके बाद कुछही दिनों में बैंक आपसे संपर्क करेगी और आपको बैंक में बुलाने की तारीख और समय तय किया जाएगा।
# Offline Application
Sheep And Goat Farming व्यवसाय के लिए Loan हेतु आप IDBI Bank को आवेदन करने के लिए ऑफ़लाइन एप्लिकेशन भी कर सकते है।
इसमें आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरके बैंक में देना होगा जिसके बाद फॉर्म के तर्ज पर बैंक के नियम और शर्तों नुसार आपको बैंक बुलाकर जरूरी कगदपुर्ति करने बाद बैंक लोन दे सकता है ।
दोस्तो आपके लिए मैं ऑनलाइन ऍप्लिकेशन और ऑफ़लाइन ऍप्लिकेशन दोनो के आवेदन के लिए लिंक दे रहा हूं। आप इन लिंक को क्लिक करके लोन के लिए आवेदन दे सकते है ।
Sheep And Goat Farming Loan From IDBI Bank
Reviewed by Nitesh S Khandare
on
October 26, 2018
Rating:

Ye kafi acha vavsai hai jisse kam lagat me bada munafa hota hain
ReplyDelete